Uttrakhand Tourist Places

This is the well defined category to choose the right place for next travel place for you in Uttrakhand.

बिजली महादेव मन्दिर

Shivling of Bijli Mahadev

बिजली महादेव मंदिर हिमाचल प्रदेश के कुल्लू राज्य में ऊँची पहाड़ियों पर स्थित भगवान शिव का एक प्रसिद्ध मन्दिर है। बिजली महादेव मन्दिर के बारे में आपने कभी न कभी तो ज़रूर सुना होगा। जैसा की नाम से ही पता चल रहा की इस मन्दिर का सम्बन्ध बिजली से तो है, और खबरों मैं भी आपने शिवलिंग के ऊपर बिजली गिरने की खबर तो सुनी ही होगी तो आई ये जानते है भगवान् शिव के प्रसिद्ध मन्दिर बिजली महादेव के बारे में जहाँ हर 12 साल में शिवलिंग के ऊपर बिजली गिरती है।

Bijli Mahadev Temple

ऐसा कहा जाता है कि, यहां के शिवलिंग पर हर 12 साल में बिजली गिरती है। बिजली गिरने से शिवलिंग खंडित हो जाता है और इस मंदिर के पुजारी मोम का लेप लगाकर शिवलिंग को ठीक करते हैं। और कुछ समय बाद शिवलिंग अपने सामान्य रूप में आ जाता है। यहां शिवलिंग पर ही बिजली गिरने का रहस्य कोई नहीं जान सका।

पौराणिक कथा के अनुसार, प्राचीन काल में इस इलाके के पास एक कुलान्त नामक राक्षस रहता था। एक दिन उस राक्षस ने विशालकाय अजगर का रूप धारण किया और मथान नमक गांव में व्यास नदी में कुंडली मारकर बैठ गया। जिस से व्यास नदी का प्रवाह रुक जाये और सब लोग जलमगण हो कर मर जायें। इसके पशचात भगवान शिव ने उसको रोकने के लिये त्रिशूल से उसका वद किया जिसके पशचात उसका शरीर विशालकाय पर्वत में बदल गया।

Front side of Bijli Mahadev Temple

कुलान्त के नाम से ही पहले कुलूत और बाद में कुल्लू  नाम पड़ा। कुलान्त के पर्वत रूप में परिवर्तित होने के बाद भी सभी लोग भयभीत थे, कि वह फिर किसी आपदा रूप में नुकसान पंहुचा सकता है। इसलिए सभी को आश्वस्त करने के लिए भोलेबाबा स्वयं उसके सिर यानि पर्वत की चोटी पर विराजमान होने का निर्णय लिया और कुलांत की नकारात्मक ऊर्जा को कम करने के लिए इंद्र को हर 12 साल में यहां बिजली गिराने का आदेश दिया।

Entry Gate of Bijli Mahadev Temple

बिजली महादेव मंदिर आने के लिए 2 रास्ते है, एक मनाली से होकर आता है और एक कुल्लू से मणिकरण रोड पर आकर रस्ता जाता है। अपने निजी वाहन से आने वाले लोग मुख्यत: कुल्लू वाली मणिकरण रोड से आते है। टूर पैकेज से आने वाले मुख्यत: मनाली से होकर आते है। दोनों ही रस्ते की सड़क कच्ची और पथरो से भरी है। मणिकरण रोड से जैसे – जैसे हम ऊपर की और जाते है। वैसे – वैसे रस्ता पतला होता जाता है और आखिर के 4 -5 किमी पहले से पथरीला हो जाता है।

Darshan at Bijli Mahadev Temple

बिजली महादेव मन्दिर की धार्मिक महत्वता के साथ-साथ, मंदिर का पहाड़ की चोटी पर बना होने कारन यहाँ से नज़ारे भी बहुत खूबसूरत नज़र आते है। यहाँ से व्यास और पार्वती नदी के संगम भी देखा जा सकता है। हरी घास के खूबसूरत मैदान और गहरी घाटियों में संगम के खुबसूरत नज़ारे और साथ में बादलों के खेल को देखना अपने आप में एक अलग ही अनुभव है।

about

बिजली महादेव मन्दिर का मेरा अनुभव बहुत ही यादगार रहा है। यह जगह हिमाचल में कुल्लू – मनाली में मेरी सबसे पसंदीदा जगह में से एक है। जब में यहाँ आया था तो खतरनाक रास्तो पर बाइक चलाने का अनुभव हो या 3 किमी लगभग चढ़ाई करने के बाद बेहद खूबसूरत नज़ारे को देखने का अनुभव हो या फिर मन्दिर में भोलेबाबा के आगे डमरू बजाना हो और बाद में फिर फोटोग्राफी करना हो सब बहुत ही यादगार रहा। कभी मौका लगा तो सर्दियों के मौसम में भी जाऊंगा जब सब तरफ बरफ ही बरफ होती है। खाने को थोड़ी दूर ही मैगी – पॉइंट बने हुये है। सोने के लिए कैंप और स्लीपिंग बैग मिलता है। थोड़ी नीचे जहाँ से चढ़ाई शुरू होती है वहां होमस्टे भी उपलब्ध हो जाते है।

Bijli Mahadev Temple

Shivling of Bijli Mahadev

Bijli Mahadev Temple is a famous temple of Lord Shiva situated on the high hills in Kullu state of Himachal Pradesh. You must have heard about Bijli Mahadev Temple sometime. As it is known from the name itself that this temple is related to Bijli ( Thunder Lightening ). And might be you also have heard sometime in the news of lightning falling on the temple. so let us know the story of Bijli Mahadev Temple, the famous temple of Lord Shiva where Thunder Lightning falls on the Shivlinga every 12 years.

Bijli Mahadev Temple

It is said that, On every 12 years Bijli (lightning strikes) here on the Shivlinga. Shivlinga gets broken after lightning strikes and the priest of this temple fix the Shivlinga with wax coating. And after some time Shivlinga comes back to its normal form. Here no one could know the secret of lightning falling on the Shivlinga itself.

According to mythology, in ancient times a demon named Kulant lived near this area. One day that demon took the form of a giant python and sat down coiled in the Vyas river in Mathan Namak village. Due to this Vyas river stops and getting over-flow and all the people about to die by drowning. Then, Lord Shiva killed him with a trident to stop him, after which his body turned into a giant mountain.

Front side of Bijli Mahadev Temple

First Kulut and later Kullu were named after the name of Kulant. Even after the transformation of Kulant into a mountain form, everyone was afraid that he might again cause harm in the form of a disaster. Therefore, to assure everyone, Bhole Baba himself decided to sit on his head i.e. the top of the mountain, and ordered Indra to strike lightning here every 12 years to low down the negative energy of Kulant.

Entry Gate of Bijli Mahadev Temple

There are 2 ways to reach Bijli Mahadev Temple, one comes via Manali and the other goes from Manikaran road in Kullu. People who coming by their private vehicles mainly come from Kullu via Manikaran Road. Those coming from tour packages mainly come via Manali. The road of both the routes is unpaved and full of stones. As we go upwards from the Manikaran Road. The road becomes thin and thinner and in the last 4-5 km is mostly rocky.

Darshan at Bijli Mahadev Temple

Bijli Mahadev Temple is not just known for the religious importance of this place. The views from here are also very beautiful as the temple is built on the top of the mountain. The confluence of the Vyas and Parvati rivers can also be seen from here. Beautiful green grass fields and beautiful views of Sangam in deep valleys also watching the game of clouds is totally a different experience in itself.

about

My experience at Bijli Mahadev Temple has been very memorable. This place is one of my most favorite place in Kullu – Manali of Himachal Pradesh. When I came here, I had the experience of riding a bike on dangerous roads, or seeing a very beautiful view after trekking about 3 km, or playing the damru in front of Bhole Baba in the temple, and later doing photography, all are very wonderful and memorable. If I ever get a chance to visit again, I will go even in the winter season when there is only snow everywhere. There is a Maggie-point just a short distance away for food. Camps and sleeping bags are available for sleeping. A little below where the trek starts, homestays are also available.

पाताल भुवनेश्वर की कहानी

पाताल भुवनेश्वर उत्तराखंड के सबसे रहस्यमय और आध्यात्मिक स्थानों में से एक है। समुद्र तल से 1350 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह गुप्त तीर्थ मुख्य रूप से भगवान शिव को समर्पित है। पाताल भुवनेश्वर उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले में गंगोलीघाट से 13 किमी दूर स्थित एक चूना पत्थर की गुफा है।

Entry of patal Bhubaneswar cave

पाताल भुवनेश्वर गुफा का रास्ता एक लंबी और संकरी सुरंग से होकर जाता है। लोककथाओं के अनुसार, पाताल भुवनेश्वर में भगवान शिव के अलावा शेषनाग, काल भैरव, गणेश और कई अन्य देवताओं के रूप देखे जा सकते हैं। माना जाता है कि इस गुफा में 33 कोटि (33 प्रकार) देवी-देवताओं का वास है। प्रवेश द्वार से यह गुफा 160 मीटर लंबी और 90 फीट गहरी है। इस गुफा का रस्ता एक संकरी सुरंग जैसा है जो कई गुफाओं की ओर जाता है। गुफा पूरी तरह से विद्युत से प्रकाशित है। पाताल भुवनेश्वर सिर्फ एक गुफा ही नहीं है, बल्कि गुफाओं के भीतर गुफाओं की एक श्रृंखला है।

वह जो शाश्वत शक्ति की उपस्थिति को महसूस करना चाहता है, उसे रामगंगा, सरयू और गुप्तगंगा के संगम के पास स्थित पवित्र भुवनेश्वर में आना चाहिए।” – मानसखंड, स्कंद पुराण, जिसके 800 श्लोक पाताल भुवनेश्वर का उल्लेख करते हैं

Kund of Patal Bhuvaneshwar

ऐसा कहा जाता है की इस गुफा की खोज करने वाले पहले मानव, राजा ऋतुपर्णा थे जो सूर्य वंश के एक राजा थे और त्रेता युग के दौरान अयोध्या पर शासन कर रहे थे। यहाँ आने पर इनकी मुलाकात नागराज शेषनाग से हुई , जो उन्हें गुफा के अंदर ले गए जहाँ उन्होंने स्वयं भगवान शिव सहित सभी 33-कोटि देवी-देवताओं को देखा। इसके बाद गुफा एक तरह से लुप्त हो गई, फिर द्वापर में पांडवो ने पुन खोज करी। और वह यहाँ भगवान शिव की पूजा करी।

कलियुग में आदि शंकराचार्य ने 1191 ई. कैलाश यात्रा के दौरान इस गुफा का भ्रमण किया था। यह पाताल भुवनेश्वर में आधुनिक तीर्थयात्रा इतिहास की शुरुआत थी। सुरक्षात्मक लोहे की जंजीरों को पकड़े हुए, गुफा के अंदर की यात्रा को करना पड़ता है। शेषनाग की पाषाण संरचनाओं को पृथ्वी, स्वर्ग और अधोलोक को धारण करते हुए देखा जा सकता है। हवन ’(अग्नि बलिदान) पवित्र मंत्रों के जादू के तहत, मंद रोशनी वाले, पवित्र वातावरण में किया जाता है।

Airawat Hathi at Patal Bhuvaneshwar

ऐसा माना जाता है कि गुफा, कैलाश पर्वत के लिए एक भूमिगत मार्ग से जुड़ी हुई है।

ऐसा भी कहा जाता है कि पांडव और उनकी पत्नी द्रौपदी, भगवान शिव के सामने यहां ध्यान करने के बाद हिमालय में अपनी अंतिम यात्रा पर निकले थे। लगभग हर देवता जिसके बारे में आपने सुना होगा वह इस रहस्यमय गुफा में निवास करता है। यह भी माना जाता है कि पाताल भुवनेश्वर में पूजा करना उत्तराखंड के चार धाम की पूजा करने के बराबर है।

चार धाम यात्रा 2023

Char Dham of uttrakhand

चार धाम यात्रा एक ऐसी तीर्थ यात्रा है जिसे हर धर्मनिष्ठ हिंदू अपने जीवनकाल में कम से कम एक बार करने का सपना देखता है। इसमें उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में स्थित चार पवित्र तीर्थों यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन शामिल हैं। माना जाता है कि यात्रा तीर्थयात्रियों के लिए आध्यात्मिक शांति और समृद्धि लाती है और यह भारत में सबसे सम्मानित धार्मिक यात्राओं में से एक है।

Yamuna ji
यमुनोत्री मंदिर

चार धाम यात्रा यमुनोत्री से शुरू होती है, जो 3,291 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और यमुना नदी का स्रोत है। यमुनोत्री मंदिर देवी यमुना को समर्पित है, और तीर्थयात्री मंदिर में प्रवेश करने से पहले नदी के पवित्र जल या प्राकृतिक गर्म पानी के झरनों में डुबकी लगाते हैं। यमुनोत्री की यात्रा एक चुनौतीपूर्ण है, और हरिद्वार से मंदिर तक पहुँचने में लगभग दो दिन लगते हैं। हिमालय और यमुना नदी की प्राकृतिक सुंदरता इस यात्रा को सुखद बनाती है।

Gangotri Temple
गंगोत्री मंदिर

चार धाम यात्रा में अगला गंतव्य गंगोत्री है, जो 3,048 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और गंगा नदी का स्रोत है। गंगोत्री मंदिर देवी गंगा को समर्पित है, और तीर्थयात्री मंदिर में प्रार्थना करने से पहले नदी के पवित्र जल में डुबकी लगाते या कम से कम हाथ डुबो कर माथे पर जल तो छिड़कते ही हैं। गंगोत्री से आगे गौमुख का ट्रेक भी एक चुनौतीपूर्ण है और यमुनोत्री से गंगोत्री तक पहुँचने में लगभग दो दिन लगते हैं और यात्रा प्राकृतिक सुंदरता से भरी हुई है।

Kedarnath-Temple
केदारनाथ मंदिर

चार धाम यात्रा में तीसरा गंतव्य केदारनाथ है, जो 3,583 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है। माना जाता है कि केदारनाथ में मंदिर महाभारत काल के दौरान पांडवों द्वारा बनाया गया था। केदारनाथ की यात्रा एक चुनौतीपूर्ण है, और गंगोत्री से मंदिर तक पहुँचने में लगभग दो से तीन दिन लगते हैं। हिमालय और केदारनाथ घाटीकी प्राकृतिक सुंदरता यात्रा को अनादमय बनाती है।

Badrinath Temple
बद्रीनाथ मंदिर

चार धाम यात्रा में अंतिम गंतव्य बद्रीनाथ है, जो 3,133 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और भगवान विष्णु को समर्पित है। माना जाता है कि बद्रीनाथ में मंदिर 9वीं शताब्दी ईस्वी में आदि शंकराचार्य द्वारा बनाया गया था। तीर्थयात्री मंदिर में पूजा करने से पहले अलकनंदा नदी के पवित्र जल में डुबकी लगाते हैं। बद्रीनाथ की यात्रा अन्य स्थलों की तुलना में अपेक्षाकृत आसान है, और तीर्थयात्रियों को हिमालय की विस्मयकारी सुंदरता देखने को मिलती है।

ChandraShila-Summit

चार धाम यात्रा सिर्फ एक आध्यात्मिक यात्रा नहीं है बल्कि आत्म-खोज की यात्रा भी है। इन पवित्र तीर्थों की यात्रा तीर्थयात्रियों को भारत के कुछ सबसे खूबसूरत परिदृश्यों के माध्यम से ले जाती है, और तीर्थयात्रियों को हिमालय की विस्मयकारी सुंदरता देखने को मिलती है। यात्रा चुनौतियों से भरी है, और तीर्थयात्रियों को कठोर मौसम की स्थिति, उच्च ऊंचाई और कठिन इलाके को सहना पड़ता है। हालांकि, अनुभव इसके लायक है, और तीर्थयात्री आध्यात्मिक शांति और तृप्ति की भावना के साथ वापस आते हैं।

अंत में, चार धाम यात्रा प्रत्येक धर्मनिष्ठ हिंदू के लिए जीवन भर की यात्रा है। यह एक ऐसी यात्रा है जो तीर्थयात्रियों को भारत के कुछ सबसे खूबसूरत परिदृश्यों के माध्यम से ले जाती है और परमात्मा से जुड़ने का अवसर प्रदान करती है। यात्रा चुनौतीपूर्ण है, लेकिन यह आत्म-खोज और आध्यात्मिक जागृति की यात्रा भी है। चार धाम यात्रा भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की याद दिलाती है और भारतीय लोगों के स्थायी विश्वास का वसीयतनामा है।

Char Dham Yatra 2023

Char Dham of uttrakhand

Details of Char Dham Yatra 2023, Char Dham Yatra is one such pilgrimage that every devout Hindu dreams of doing at least once in their lifetime. It includes visits to the four holy pilgrimages Yamunotri, Gangotri, Kedarnath and Badrinath located in the Garhwal region of Uttarakhand. The yatra is believed to bring spiritual peace and prosperity to the pilgrims and is one of the most revered religious journeys in India. Read the full blog to know the story and details of Char Dham Yatra.

Yamnoutri Temple
Yamunotri Temple

The Char Dham Yatra begins at Yamunotri, which is situated at an altitude of 3,291 meters and is the source of the Yamuna River. The Yamunotri temple is dedicated to the goddess Yamuna, and pilgrims take a dip in the holy waters of the river or in the natural warm water spirings before entering the temple. The journey to Yamunotri is a challenging one, and it takes about two days to reach the temple from Haridwar. The natural beauty of the Himalayas and the Yamuna River makes this journey a delight.

Gangotri Temple
Gangotri Temple

The next destination in the Char Dham Yatra is Gangotri, which is situated at an altitude of 3,048 meters and is the source of the river Ganga. The Gangotri temple is dedicated to the goddess Ganga, and pilgrims take a dip in the holy water of the river, or at least dip their hands and sprinkle water on their foreheads, before offering prayers at the temple. The trek to Gaumukh ahead of Gangotri is also a challenging one and it takes about two days to reach Gangotri from Yamunotri. The journey is full of natural beauty.

Kedarnath-Temple
Kedarnath Temple

The third destination in the Char Dham Yatra is Kedarnath, which is situated at an altitude of 3,583 meters and is one of the twelve Jyotirlingas of Lord Shiva. The temple at Kedarnath is believed to have been built by the Pandavas during the Mahabharata era. The trek to Kedarnath is a challenging one, and it takes around two – three days to reach the temple from Gangotri. The scenic beauty of the Himalayas and the beautiful Kedarnath valley make the journey worth the effort.

Badrinath Temple
Badrinath Temple

The final destination in the Char Dham Yatra is Badrinath, which is situated at an altitude of 3,133 meters and is dedicated to Lord Vishnu. The temple at Badrinath is believed to have been built by Adi Shankaracharya in the 9th century AD. The pilgrims take a dip in the holy waters of the Alaknanda river before offering prayers at the temple. The journey to Badrinath is relatively easier compared to the other destinations, and the pilgrims get to witness the awe-inspiring beauty of the Himalayas.

ChandraShila-Summit

The Char Dham Yatra is not just a spiritual journey but also a journey of self-discovery. The trek to these holy shrines takes the pilgrims through some of the most beautiful landscapes in India, and the pilgrims get to witness the awe-inspiring beauty of the Himalayas. The journey is filled with challenges, and the pilgrims have to endure harsh weather conditions, high altitude, and difficult terrain. However, the experience is worth it, and the pilgrims come back with a sense of spiritual peace and fulfillment.

In conclusion, the Char Dham Yatra is a journey of a lifetime for every devout Hindu. It is a journey that takes the pilgrims through some of the most beautiful landscapes in India and provides an opportunity to connect with the divine. The journey is challenging, but it is also a journey of self-discovery and spiritual awakening. The Char Dham Yatra is a reminder of the rich cultural heritage of India and a testament to the enduring faith of the Indian people.

Patal Bhuvaneshwar

Patal Bhubaneswar is one of the most mystical and spiritual places in Uttarakhand. Located at an altitude of 1350 meters above sea level, this secret shrine is mainly dedicated to Lord Shiva. Patal Bhuvaneshwar is a limestone cave located 13 km from Gangolighat in Pithoragarh district of Uttarakhand state.

Entry of patal Bhubaneswar cave

The way to Patal Bhubaneswar cave goes through a long and narrow tunnel. According to mythology, forms of Sheshnag, Kaal Bhairav, Ganesha and many other deities can be seen in Patal Bhubaneshwar apart from Lord Shiva. It is believed that 33 Koti (33 types) deities reside in this cave. From the entrance, this cave is 160 meters long and 90 feet deep. The path of this cave is like a narrow tunnel which leads to many caves. The cave is fully lit by electricity. Patal Bhubaneswar is not just a single cave, but a series of caves within cave.

“Who wishes to feel the presence of the Eternal Power must come to the holy Bhubaneswar situated near the confluence of the Ramganga, the Sarayu and the Gupta-ganga.” – Manas-khand, Skanda Purana, whose 800 verses refer to Patal Bhuvaneshwar”

Kund of Patal Bhuvaneshwar

It is said that the first human to discover this cave was King Rituparna. who was a king of Surya dynasty and was ruling Ayodhya during Treta Yuga. On coming here, he met Nagraj Sheshnag, who took him inside the cave where he saw all the 33-Koti deities including Lord Shiva himself. After this the cave disappeared in a way, then Pandavas rediscovered it in Dwapar and he worshiped Lord Shiva here.

In Kali Yuga, Adi Shankaracharya visited this cave in 1191 AD during the Kailash Yatra. This was the beginning of the modern pilgrimage history at Patal Bhubaneswar. One has to travel inside the cave, holding on to protective iron chains. The stone formations of Sheshnag can be seen holding the earth, heaven and underworld. The ‘havan’ is performed in a dimly lit, pious atmosphere, under the spell of sacred chants.

Airawat Hathi at Patal Bhuvaneshwar

The cave is believed to be connected to Mount Kailash by an underground passage.

It is also said that the Pandavas and their wife Draupadi meditated towards Lord Shiva here, and set out on their last journey into the Himalayas.

Situated at an altitude of 1,350 meters above sea level, this hidden shrine is primarily dedicated to Lord Shiva. Almost every deity you have heard about resides in this mysterious cave. It is also believed that worshiping at Patal Bhubaneshwar is equivalent to worshiping the Char Dham of Uttarakhand.

Jageshwar Dham Temple
Jageshwar Dham Temple

जागेश्वर मंदिर, जिसे जागेश्वर धाम भी कहा जाता है। यह मंदिर हिमालय के भारतीय राज्य उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में अल्मोड़ा से 36 किलोमीटर दूर जागेश्वर घाटी में स्थित है। भारत में भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग है, जिसमे 8वां स्थान नागेशं दारुका बने का माना जाता है, जिन्हे जागेश्वर, यागेश्वर, हाटकेश्वर और नागेश्वर इन चार नामो से भी जाना जाता है।

Jageshwar Front Entry

ऐसा कहा जाता है की, भगवान शंकर यहाँ स्वयं प्रकट है, मानव निर्मित एवं प्रतिष्ठित नहीं है। अर्धनारेश्वर रूपी शिवलिंग में दो भाग है जिसमे बड़े भाग में भगवान शंकर और छोटे भाग में माता पार्वती विराजमान है। जागेश्वर धाम में 125 छोटे – बड़े मंदिरो का समूह है जिनमे 108 शिवलिंग है और 17 अन्य देवी देवताओ की प्रतिमाये है। इसके अतिरिक्त दंडेश्वर मंदिर समूह भी है, जो अल्मोड़ा से जागेश्वर घाटी में प्रवेश करते समय ही दिखाई देता है। जागेश्वर मंदिर के पास में ही कुबेर मंदिर समूह भी है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने मंदिर के पास एक संग्रहालय स्थापित किया है। जिसमे मुख्यत उमा-महेश्वर ( शिव – पार्वती ) की दिव्य छवि है।

Mrityunjay Temple in Jageshwar Dham

जागेश्वर धाम की मुख्य मंदिरो की सूचि में जागनाथ (ज्योतिर्लिंग), मृत्युंजय मंदिर, हनुमान मंदिर, सूर्य मंदिर, नीलकंठ मंदिर, नौ ग्रहों को समर्पित – नवग्रह मंदिर, पुष्टि माता मंदिर, लकुलेष मंदिर, केदारनाथ मंदिर, नवदुर्गा मंदिर, बटुक भैरव मंदिर शामिल है।

जागेश्वर धाम साल में 365 दिन खुला रहता है। यहां साल भर तीर्थयात्रियों का आवागमन लगा रहता है। दिसंबर मध्य से लेकर जनवरी अंत के अंतराल बर्फबारी का आनंद भी लिया जा सकता है। निकटतम रेलवे स्टेशन हल्द्वानी और काठगोदाम है, निकटतम हवाई अड्डा पटनागर  और पिथौरागढ़ है।

Ardhnareshwar Tree in Jageshwar
Ardhnareshwar Tree

कहानी

जागेश्वर मंदिर स्थल के बारे में कोई इतिहास नहीं है। ऐसा कहा जाता है की, श्री आदि शंकराचार्य जागेश्वर धाम में कई मंदिरों का जीर्णोद्धार करने के पश्चात् ही केदारनाथ धाम के लिये गये थे। बाद में 7वी शताब्दी में राजा शालिवाहन ने पुराने लकड़ी के बने हुये मंदिरो का पुन: निर्माण पथरो से कराया। उन दिनों, कैलाश मानसरोवर के लिये जाने वाले तीर्थयात्रि, यहां भगवान शिव की पूजा कर उनका आशीर्वाद लेने के पश्चात् ही कैलाश मानसरोवर के लिए जाते थे। यह क्षेत्र भगवान शिव को मान ने वाले, लकुलेष शैव धर्म का भी केंद्र था। संत लकुलेष के बाद आए तीर्थयात्री लकुलेष को भगवान शिव के अट्ठाईस अवतारों में से अंतिम मानते हैं।

Jageshwar Temple Complex

मेरा अनुभव

मैं अब तक तीन बार जागेश्वर धाम जा चुका हूं, मेरा अनुभव वहां का काफी दिव्य और यादगार रहा है। मैं शिवरात्रि के अवसर पर भी एक बार गया था और हर बार ही मुझे वहां काफी ठंड का अनुभव हुआ है। जागेश्वर जाने में मुझे कभी कोई दिक्कत महसूस नहीं हुई, रास्ता बहुत ही अच्छा है। कभी कोई जाम भी नहीं मिलता और आराम से मैं पहुंच जाता हूं। मैं जब भी गया तो सुबह सुबह ही अपने घर से निकला और पहुंचते-पहुंचते शाम या रात हो ही जाती है। पहुंचने के बाद सबसे पहले तो कमरा देखता हूँ जो ₹500 तक में अकेले के लिए आराम से मिल जाता है। यात्री ज्यादा हो तो ₹700 से ₹1000 तक 1 से 2 जनों के लिए आराम से कमरा मिल जाता है।

पहुंचने के बाद रात को आराम करके, अगले दिन दर्शन करने के बाद कुछ देर आसपास घूम के वापस निकल जाता था इससे ज्यादा मैं कभी वहां रुका नहीं और ऐसा भी कभी नहीं हुआ कि मंदिर में दर्शन करने में दिक्कत हुई हो। एक बार शिवरात्रि के अवसर के दिन जब काफी लोग थे तब दर्शन करने में कुछ दिक्कत महसूस हुई थी, लेकिन वह शिवरात्रि का अवसर था तो सामान्य है।

मुझे वहां खाने के लिए बड़ी दिक्कत महसूस हुयी, खाना मुझे वहां ज्यादा पसंद नहीं आया। मैंने 3-4 जगह खाना खाया लेकिन मुझे खाना कहीं भी ज्यादा कुछ अच्छा नहीं लगा। अंडा ब्रेड में खाता नहीं दाल रोटी या पराठे ही मैंने हमेशा खाए हैं। वहां पर पानी की भी दिक्कत मुझे लगी लेकिन वह तो पहाड़ों पर अक्सर होती ही है। पानी में कुछ चिकनापन सा लगता है जो मुझे वहां भी लगा था बाकी तो कोई भी दिक्कत परेशानी नहीं हुई सब कुछ अच्छा ही रहा।

आप कभी भी वहां जाओ तो कुछ बातों का ध्यान रखना, एक तो वहां पर एटीएम नहीं है अपने साथ नकद जरूर लेकर जाना। दूसरा वहां कोई कोई ही नेटवर्क काम करता है तो इस बात का भी ध्यान रखना। बाकी वहां बारिश कभी भी हो सकती है, पहाड़ों पर जैसा होता है तो अपने साथ एक बरसाती भी जरूर रखना। बाकी तो जो महादेव की इच्छा वही होना है।

Jageshwar Dham Temple
Jageshwar Dham Temple

Jageshwar Temple, also known as Jageshwar Dham. The temple is located in the Jageshwar Valley in the Kumaon region of the Himalayas, 36 km from Almora in the Uttarakhand state of India. In India, there are 12 Jyotirlinga of Lord Shiva, in which the 8th place is believed to be of Nagesh Daruka Bane,  also known by the four names Jageshwar, Yageshwar, Hatkeshwar, and Nageshwar.

Jageshwar Front Entry

Jageshwar Dham has a group of 125 small and big temples, of which  108 are Shivlinga and 17 temples of other deities. It is said that Lord Shiva appeared here by himself, not established by anyone. The Shivling named Ardhnarishwar has two-part, in which Lord Shiva is situated in the big one and Goddess Parvati in the small one. Apart from this, there is also the Dandeshwar temple complex, which is visible while entering the Jageshwar valley from Almora. There is also a Kuber temple complex near the Jageshwar temple. The Archaeological Survey of India (ASI) has set up a museum near the temple, mainly there is a divine sculpture of Uma-Maheshwar (Shiva-Parvati).

Mrityunjay Temple in Jageshwar Dham

The main temples list of Jageshwar Dham includes Jagnath (Jyotirling), Mrityunjaya Temple, Hanuman Temple, Surya Temple, Neelkanth Temple, Navagraha Temple (dedicated to nine planets), Pushti Mata Temple, Lakulesh Temple, Kedarnath Temple, Navdurga Temple & Batuk Bhairav Temple, etc.

Jageshwar Dham is open 365 days a year, movement of pilgrims remains throughout the year. Snowfall can also be enjoyed from mid-December to the end of January. The nearest railway station is Haldwani and Kathgodam, Nearest airport is Pantnagar and Pithoragarh.

Ardhnareshwar Tree in Jageshwar
Ardhnareshwar Tree

The Story

There is no history of the Jageshwar temple site. It is said that Shri Adi Shankaracharya went to Kedarnath Dham after renovating many temples in Jageshwar Dham. Later in the 7th century, King Shalivahan rebuilt the old wooden temples with stones. In those days, pilgrims went to Kailash Mansarovar after worshiping Lord Shiva here. This area was also the center of Lakulesh (a great devotee of Lord Shiva) Shaivism.

Jageshwar Temple Complex

My Experience

I have been to Jageshwar Dham thrice, my experience was very divine and memorable there. I also went once on the occasion of Maha-Shivratri. I never faced any issues while going to Jageshwar, the route is very nice & comfortable. I never faced traffic on the way, so I reached there easily. Whenever I went, I left my house early in the morning and reached there by evening or night. Then, first of all, I search for a room, which is easily available for up to ₹ 500. If the number of pilgrims is more, then it could be around ₹ 700 to ₹ 1000.

After resting the first night, on the next day. First visit the temple later roaming around for some time, then came back. I have never stayed there more than 24 hours.

I did not like the food much there. I ate at 3-4 restaurants but I didn’t like the food anywhere. I do not eat eggs & omelets, I am vegetarian so I always eat pulses, roti or parathas, which are not that good. I also faced the problem of water there, but it happens often in the mountains. There seems to be some lubricity in the water, which I felt there as well. Otherwise, there was no problem everything was fine.

Whenever you visit, must keep in your mind that there is no ATM service available, so definitely take cash with you. Second, No network works there till now (2022), keep this in mind. Rest there it can rain anytime, as it happens in the hill areas, then definitely keep a raincoat with you. The rest is what Mahadev wishes to be.

Yamnoutri Temple

यमुनोत्री मंदिर, भारत के छोटा चार धाम में से एक है और यमुना नदी के उद्गम स्थान के लिये जाना जाता है। यह भारतीय राज्य उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में उत्तरकाशी जिले के बड़कोट शहर में लग-भग 3,291 मीटर (10,797 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है। चरम मौसम की स्थिति के कारन मंदिर हर साल अप्रैल से अक्टूबर – नवंबर ( अक्षय तृतीया से भाई दूज ) के बीच ही खुलता है।

Yamuna ji

यमुना जी सूर्य देव की पुत्री है और यम की बहन है, जैमुनि नामक ऋषि  (श्री परशुराम जी के पिता जी ) की तपस्या द्वारा अवतरित हुई, इसलिये इन्हे जमनोत्री नाम से भी जाना जाता है। कालिंद पर्वत में होने के कारन कालिंदी के नाम से भी जाना जाता है। देवी गंगा की तरह देवी यमुना को भी सनातन धर्म में एक दिव्य मां का दर्जा दिया गया है जो भारतीय सभ्यता के पोषण और विकास में एक महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करती है।

Surya Kund
Divine Shila (दिव्य शिला)

यमुना जी का दार्शनिक स्थल, हनुमान चट्टी से 13 किलोमीटर और जानकी चट्टी से 6 किमी दूर है। यमुना जी का वास्तविक स्थल मंदिर से 14 किमी आगे है, जिसे सप्त सरोवर या सप्त ऋषि सरोवर के नाम से जाना जाता है, जहाँ से यमुना जी का उद्गम होता है जो लगभग 4,421 मीटर (14,505 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है।

Janki Chatti to Yamnoutri Temple Distance

यमनोत्री धाम आने के लिये बड़कोट शहर से होते हुये, हनुमान चट्टी फिर जानकी चट्टी आना होता है। जानकी चट्टी तक तो 2 या 4 पहिया वाहन से जाया जा सकता है, उसके आगे पैदल चढ़ाई कर के या घोड़े और पालकी किराए पर लेके जाया जा जाता है।

जानकी चट्टी दिल्ली रेलवे स्टेशन से लग – भग 430 किमी और हरिद्वार से लगभग 225 किमी दूर है। सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन देहरादून और ऋषिकेश है और सबसे नजदीकी हवाई अड्डा जॉली ग्रांट, देहरादून है।

Foot trek to Yamnoutri temple

आस-पास देखने के स्थान

खरसाली, जिसे खुशीमठ के नाम से भी जाना जाता है, उत्तरकाशी जिले के खरसाली बस्ती में शनि देव मंदिर को शनि देव का सबसे पुराना मंदिर माना जाता है। यह मंदिर 7,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यमुना देवी मंदिर के कपाट बंद होने पर, देवी की पूजा अर्चना के लिये देवी की मूर्ति को कपाट खुलने तक यहाँ विराजमान किया जाता है।

मेरा अनुभव

Untitled design (6)-min

मेरा यमुनोत्री धाम की यात्रा का अनुभव काफी रोमांच भरा, दिव्य और यादगार रहा। में जब यमुनोत्री धाम दर्शन करने के लिए गया था , तब मुझे वहां के बारे में कुछ जानकारी नहीं थी, कोई रस्ते का अंदाज़ा नहीं था की कैसे जाना है। बद्रीनाथ जी के दर्शन करने के बाद ही मेरी योजना बानी थी यमुनोत्री और गंगोत्री जाने की, पहले नहीं थी।

बद्रीनाथ जी के दर्शन करने के बाद में श्रीनगर होता हुआ चम्बा गया क्यूंकि मैंने वहां एक बोर्ड लगा हुआ देखा था यमुनोत्री और गंगोत्री जाने के लिये, रस्ते में किसी से पता नहीं करा था। इस वजह से मुझे काफी लम्बा घूम के जाना पढ़ा था, नहीं तो श्रीनगर के आस – पास ही एक रस्ता जा रहा था यमुना जी के लिए जो काफी छोटा था, और जिस रस्ते से में गया था वो काफी धूल – मिट्टी से भरा था , फ़िलहाल जैसे तैसे में यमुनोत्री धाम के लिए जानकी चट्टी पहुँच गया।

वहां पहुँचते – पहुँचते मुझे रात हो गयी थी, तो सबसे पहले कमरा लिया और भोजन कर के रात को विश्राम किया। सुबह 6 बजे ही मैंने होटल वाले को उठा दिया और गरम पानी माँगा क्यूंकि तापमान 0 डिग्री सेल्सियस के करीब था। स्नान करने के बाद होटल से निकल के पहले चाय पी और फिर यात्रा शुरू कर दी। जिन दिनों में गया था उन दिनों वहां कुछ दिनों पहले ही मुख्य मार्ग पर भूस्खलन हुआ था , जिस कारन एक अन्य कच्चा रास्ता बना रखा था। वहां से होते हुये कुल 2 से 3 घंटे तक में यमुनोत्री धाम पहुँच गया। पहले मंदिर दर्शन किया, कुछ देर आस – पास घुमा और यमुना जी का जल लेके वापिस आ गया।

Yamnoutri Temple

Yamunotri Temple is one of the Chota Char Dham of India and is known for the origin of the Yamuna River. It is located at an altitude of about 3,291 meters (10,797 ft) in the Barkot town of Uttarkashi district in the Garhwal region of the Indian state, Uttarakhand. Due to extreme weather conditions, the temple opens only between April to October – November (Akshaya Tritiya to Bhai Dooj) every year.

Yamuna ji

Yamuna Ji is the daughter of deity Sun and sister of Yama (Yamraj), she was incarnated by the penance of a sage named Jaimuni (father of Shri Parashuram Ji), hence she is also known as Jamnotri, and Kalindi because of being in the Kalind mountain. Like Goddess Ganga, Goddess Yamuna is also given the status of a divine mother in Sanatan Dharma who provides an important contribution to the nurturing and development of Indian civilization.

Surya Kund
Surya Kund

Yamunotri temple complex houses the philosophical temple of Yamuna Ji, Divya Shila, Surya Kund, and the temple of Hanuman Ji. Surya Kund is the most vital pool, where water boils naturally. The water in Surya Kund boils so much that rice and potatoes can be boiled by tying in cloth. There is a Divine Shila ( Divvy Shila ) near Surya Kund which is the main place in the entire region. Apart from this, there is another kund where the water is lukewarm and people visit the temple after taking bath there.

Divine Shila (दिव्य शिला)
Divine Shila (दिव्य शिला)

The philosophical place of Yamuna Ji is 13 km from Hanuman Chatti and 6 km from Janki Chatti. The actual site of Yamuna Ji is 14 km ahead of the temple, which is known as Sapta Sarovar or Sapta Rishi Sarovar, from where Yamuna Ji originates which is situated at an altitude of about 4,421 m (14,505 ft).

Janki Chatti to Yamnoutri Temple Distance

To reach Yamunotri Dham, one has to go through Barkot city in Uttarkashi district, then come to Hanuman Chatti and then to Janki Chatti. Janki Chatti can be reached either by 2 or 4 wheeler, beyond that by climbing or by hiring a horse and palanquin.

Janki Chatti is approx 430 km from Delhi Railway Station and about 225 km from Haridwar. The nearest railway station is Dehradun and Rishikesh and the nearest airport is Jolly Grant, Dehradun.

Foot trek to Yamnoutri temple

Nearby Places to Visit

Kharsali, also known as Khushimath. The Shani Dev Temple in Kharsali Basti of Uttarkashi District is considered to be the oldest temple of Shani Dev. This temple is situated at an altitude of 7,000 ft. When the doors of the Yamunotri Temple were closed, the idol of the goddess is kept here, till the doors will be opened of the Yamunotri Temple.

My Experience

Untitled design (6)-min

My experience of Yamunotri Dham Yatra was very thrilling, divine and memorable. When I went to visit Yamunotri Dham on 24 October 2020. Then I had no idea of the way or how to go. I planned to visit Yamunotri and Gangotri after visiting the Badrinath Ji, it was not planned before.

After visiting Badrinath Ji, I went to Chamba via Srinagar because I saw a board there to go Yamunotri and Gangotri, I did not ask anyone on the way. Because of this, I had to ride for a long time, otherwise, there was a road going to Yamunotri Temple near the Srinagar, which was very short. The road through which I went was full of dust and soil, anyhow I reached Janki Chatti to visit Yamunotri Dham.

By the time I reached there, it was already dark. So first of all I booked the room and rested for the night after having dinner. I woke up around 6 am in the next day and asked for hot water to bathe with the hotel guy because the temperature was near 0 degrees celsius.

After taking a bath I left the hotel and drank tea first, then start my journey. The days I went, there was a landslide on the way a few days back, therefore another unpaved way was made by the locals. I reached Yamunotri Dham around 2 to 3 hours from Janki Chatti and first visited the temple, walked around for some time, and came back with the water of river Yamuna.

Gangotri Temple
Bhagirath Shila and Snan Ghat

मंदिर परिसर में देवी गंगा का एक मुख्य मंदिर और भगीरथ शिला है, कहा जाता है की राजा भगीरथ ने यहीं पर भगवान शिव का ध्यान किया था। गंगा नदी का उद्गम गंगोत्री ग्लेशियर “गौमुख” में स्थित है जो गंगोत्री से 19 किमी की दूरी पर है। “भागीरथी नदी” गंगा नदी की मुख्य धारा है, जो गौमुख से निकलती है और गंगोत्री होते हुए देवप्रयाग में अलकनंदा नदी से मिल जाती है। देवप्रयाग में अलकनन्दा और भागीरथी के संगम से ही गंगा नदी मुख्य रूप से प्रारम्भ होती है और आगे ऋषिकेश, हरिद्वार होते हुये उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल से होकर समुन्द्र में मिल जाती है।

Bhagirath Shila

पौराणिक कथाओ के अनुसार, “भागीरथी” नाम “भागीरथ” के कारण रखा गया। भगीरथ प्राचीन भारत के एक राजा थे और वह सूर्य वंश के महान राजा सगर के वंशज और भगवान राम के पूर्वजों में से एक थे। भगीरथ ने अपने पूर्वजो को ऋषि कपिला के श्राप से मुक्ति दिलाने के लिए, हिमालय में तपस्या करी थी। अपने गुरु त्रिशला की सलाह पर, उन्होंने देवी गंगा को प्रसन्न करने के लिए सालो तक तपस्या की, भगीरथ की तपस्या से प्रसन्न होकर, देवी गंगा ने भगीरथ से कहा कि अगर वह स्वर्ग से पृथ्वी पर उतरती हैं, तो उनके वेग की शक्ति को सम्हालना मुश्किल होगा, सभी जगह जल भराव हो जायेगा। तो देवी गंगा ने भगीरथ को भगवान शिव से सहायता लेने के लिए कहा। उनके अतिरिक्त कोई भी उनके वेग की शक्ति को नियंत्रित करने में सक्षम नहीं था । तब भगीरथ ने भगवान शिव की घोर तपस्या की और भगवान शिव ने उन्हें वरदान दिया, जिससे अंततः देवी गंगा का नदी के रूप में अवतरण हुआ।

Gangotri Temple Entry Gate

आस-पास देखने की जगह

पांडव गुफा, गंगोत्री से 1.5 किमी की दूरी पर स्थित है। ऐसा माना जाता है कि पांडवो  ने कैलाश जाते समय यहाँ ध्यान लगाया था। पांडव गुफा तक पैदल ट्रेक कर के ही जाना पड़ता है।

गोमुख, जिसे “गोमुखी” के नाम से भी जाना जाता है, यह गंगोत्री हिमनद का अंतिम छोर है, जहाँ से भागीरथी नदी आरम्भ होती है। गौंमुख समुन्द्र ताल से लग-भग 4,023 मीटर (13,200 फुट) की ऊंचाई पर स्थित और गंगोत्री नगर से लगभग 19 किमी दूर  एक पवित्र हिन्दू तीर्थ-स्थान है। यह रोमांच पसंद पर्यटकों के लिए भी एक लोकप्रिय स्थान है।

केदारताल, उत्तराखंड में सबसे खूबसूरत झीलों में से एक है (जिसे भगवान्  शिव की झील भी कहा जाता है)। यह हिमालय के गढ़वाल क्षेत्र में समुद्र तल से लग-भग 4,750 मीटर (15,580 फीट) की ऊंचाई पर और गंगोत्री से लग-भग 18 किमी की दूरी पर स्थित है। यह स्थान निश्चित रूप से साहसिक और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक आदर्श स्थान है। मृगुपंथ और थलयसागर पर्वत की बर्फ पिघलने से यह केदारताल का रूप लेती है। केदारताल से निकलती धारा को केदारगंगा कहा जाता है जो भागीरथी की एक सहायक नदी है। कहीं शांत और कहीं उफनती यह नदी विशाल पत्थरों और चट्टानों के बीच से अपना रास्ता बनाती है।

नेलोंग घाटी जो गंगोत्री से लगभग 34 किलोमीटर दूर है और लगभग 11,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। नेलोंग घाटी, लाहौल-स्पीति और लेह-लद्दाख के जैसे माहौल वाली जगह है। वर्ष 1962 के भारत-चीन युद्ध से पहले यह भारत-तिब्बत व्यापार के लिए प्रमुख मार्ग था, लेकिन युद्ध के बाद से घाटी को नागरिकों के लिए बंद कर दिया गया था। वर्ष 2015 में इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया गया था, तब से यह साहसिक प्रेमियों के लिए अत्यंत पसंदीदा जगह बन गयी है। इस रस्ते पर आने जाने के लिए केवल दिन में अनुमति मिलती है।

तपोवन, परंपरागत रूप से भारत में कोई भी स्थान जहां कोई तपस्या या आध्यात्मिक साधना में लगा होता है, उसे तपोवन के रूप में जाना जा सकता है। जैसे ऋषिकेश के आसपास उत्तरी गंगा नदी का पश्चिमी तट, जिसका उपयोग साधुओं द्वारा काफी किया गया है कि पूरे क्षेत्र को तपोवन के रूप में जाना जाने लगा। भारत में सबसे प्रसिद्ध तपोवन, गंगोत्री ग्लेशियर के ऊपर का क्षेत्र कहलाता है। अनुकूल मौसम के दौरान शिवलिंग शिखर की तलहटी में लगभग 4,463 मीटर (14640 फीट) की ऊंचाई पर कई साधु गुफाओं, झोपड़ियों आदि में रहते है और अब  यह एक ट्रेकिंग गंतव्य भी बन गया है। यहाँ की ट्रेकिंग आमतौर पर गोमुख से शुरू होती है। “तपोवन क्षेत्र” शिवलिंग शिखर, भागीरथी चोटी आदि सहित कई पर्वतारोहण अभियानों के लिए आधार शिविर है। तपोवन क्षेत्र घास के मैदानों, नदियों और फूलों से भरा है, तपोवन के पास नंदनवन नाम का एक स्थान भी है, और नंदनवन भी ट्रेकर्स और तीर्थयात्रियों द्वारा ट्रेक किया जाता है।

Bhagirath Shila and Snan Ghat

The temple complex houses a main shrine of Goddess Ganga and Bhagirath Shila, It is said that, the king Bhagiratha meditated here to please the Lord Shiva. The origin of river Ganga is located in Gangotri Glacier “Gaumukh” which is at a distance of 19 km from Gangotri. The “Bhagirathi River” is the main stream of the river Ganga, which originates from Gaumukh and joins the Alaknanda River at Devprayag via Gangotri. The river Ganga mainly starts at the confluence of Alaknanda and Bhagirathi at Devprayag and further joins the sea at Rishikesh, Haridwar and passes through Uttar Pradesh, Bihar and West Bengal.

Bhagirath Shila

According to mythology, the name “Bhagirathi” was named because of “Bhagirath”. Bhagirath was a king of ancient India. He was a descendant of the great king Sagar of the Surya dynasty. He was also one of the ancestors of Lord Rama. On the advice of his guru Trishla, Bhagirath went to the Himalayas to do penance in order to free his ancestors from the curse of sage Kapila. He did penance for years to please Goddess Ganga. After Pleased with Bhagirath’s penance, Goddess Ganga told Bhagirath that if she descends from heaven to earth, it would be difficult to handle the power of her velocity, water will flood everywhere. So Goddess Ganga told Bhagirath to seek help from Lord Shiva. No one except him was able to control the force of his velocity. Then Bhagirath did severe penance for Lord Shiva and Lord Shiva granted him a boon, which eventually led to the descent of Goddess Ganga in the form of a river.

Gangotri Temple Entry Gate
Entry-gate of Gangotri Temple

Nearby Places to Visit

Pandav Cave, it is located at a distance of 1.5 km from Gangotri and it is believed that Pandavas did penance here on their way to Kailash. One has to trek to reach Pandav Cave.

Gomukh, also known as “Gomukhi”, it is the end point of the Gangotri Glacier, from where the Bhagirathi river begins. Gaumukh is a sacred Hindu pilgrimage center located at an altitude of around 4,023 meters (13,200 ft) above the sea level and about 19 km from the Gangotri. It is also a popular destination for adventure – loving tourists.

Kedartal is a glacial lake (also known as Lord Shiva’s lake) situated at a distance of about 18 km from Gangotri and at an altitude of about 4,750 meters (15,580 ft). It is one of the most beautiful lake of Uttarakhand. This place is definitely a perfect destination for adventure and nature lovers. The stream originating from Kedartal is called Kedarganga which is a tributary of Bhagirathi. Somewhere calm and somewhere raging, this river makes its way through big stones and rocks.

Nelong valley which is about 34 km from Gangotri and is situated at an altitude of about 11,000 ft. The environment of Nelong Valley is similar to Lahaul-Spiti and Leh-Ladakh. Before the Indo-China war in 1962 it was the main route of Indo-Tibetan trade, but after the war the valley was closed to civilians. It was opened for tourists in the year 2015, since then it has become a favorite destination of adventure lovers. Access to this valley is allowed only during the day.

“Tapovan” Traditionally in India, any place where one engages in penance or sadhana may be known as tapovan. Like, the western bank of the Rishikesh, which has been so much used by the saints that the whole area came to be known as Tapovan. The most famous tapovan in India is said to be the area above the Gangotri Glacier. During the favorable season many saints live in caves, huts etc at the foothills of Shivalinga peak at an altitude of about 4,463 m (14640 ft) and now it has also become a trekking destination. The trekking here usually starts from Gomukh. The “Tapovan Kshetra” is the base camp for many mountaineering expeditions including Shivlinga Peak, Bhagirathi Peak. Tapovan area is full of meadows, rivers and flowers, Tapovan also has a place called Nandanvan, and Nandanvan is also trekked by trekkers and pilgrims.

बद्रीनाथ मन्दिर

Badrinath Temple

बद्रीनाथ मन्दिर, भगवान विष्णु के सबसे प्रसिद्ध मंदिरो में से एक है। यह मंदिर भारतीय राज्य उत्तराखण्ड के चमोली जिले में अलकनन्दा नदी के तट पर स्थित है। सनातन धर्म में वर्णित सर्वाधिक पवित्र स्थानों, चार धामों में से एक है इसके अतिरिक्त छोटे चार धामों में भी गिना जाता है। मंदिर को बद्री-विशाल और बद्रीनारायण मंदिर के नाम से भी जाना जाता हैं। मन्दिर के नाम पर ही इसके आस पास बसे नगर को भी बद्रीनाथ कहा जाता है। बद्रीनाथ मन्दिर को निकटस्थ अन्य चार मन्दिरों (योगध्यान-बद्री, भविष्य-बद्री, वृद्ध-बद्री और आदि बद्री) के साथ जोड़कर, पूरे समूह को “पंच-बद्री” के रूप में जाना जाता है। बद्रीनाथ मंदिर हिमालय पर्वतमाला के ऊँचे शिखरों के मध्य, गढ़वाल क्षेत्र में, समुद्र तल से लग-भग 3,133  मीटर (10,279 फ़ीट) की ऊँचाई पर स्थित है। चरम मौसम की स्थिति के कारण मन्दिर वर्ष के छह महीने (अप्रैल के अंत से लेकर नवम्बर की शुरुआत तक) के लिए ही खुलता है।

Badrivishal Temple

बदरीनाथ मंदिर का मुख्य प्रवेश द्वार रंगीन और भव्य है जिसे सिंहद्वार के नाम से जाना जाता है। मंदिर लगभग 50 फीट लंबा है, जिसके शीर्ष पर एक छोटा गुंबद है, जो सोने की छत से ढका हुआ है। बदरीनाथ मंदिर के मुख्य दरवाजे पर, स्वयं भगवान की मूर्ति के ठीक सामने, भगवान बदरीनारायण के वाहन पक्षी गरुड़ की मूर्ति विराजमान है, जो हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहे हैं। मंदिर की दीवारें और स्तंभ जटिल नक्काशी से ढके हुए हैं। बदरीनाथ मंदिर को तीन भागों में विभाजित किया गया है :- गर्भ-गृह, दर्शन मंडप और सभा मंडप।

गर्भ-गृह में भगवान बदरी नारायण, कुबेर, नारद ऋषि, उद्धव, नर और नारायण हैं। विशेष रूप से आकर्षक भगवान बदरीनाथ की एक मीटर ऊंची छवि है, जो शालिग्राम के काले पत्थर में बारीकी से तराशी गई है। दर्शन मंडप में भगवान बदरी नारायण एक भुजा में शंख और दूसरी में चक्र धारण किये हैं और अन्य दो भुजाएँ योग मुद्रा में हैं। सभा मंडप में सभी तीर्थयात्री एकत्रित होते हैं।

Badrinath City

पौराणिक कथाओ के अनुसार, आदि शंकराचार्य जी ने अलकनंदा नदी में शालिग्राम पत्थर से बनी भगवान बदरीनारायण की एक काले पत्थर की मूर्ति की खोज की थी। उन्होंने मूल रूप से मूर्ति को तप्त कुंड (गर्म झरने) के पास एक गुफा में स्थापित किया था। सोलहवीं शताब्दी में, गढ़वाल के राजा ने मूर्ति को मंदिर के वर्तमान स्थान पर स्थानांतरित किया था।

बद्रीनाथ मंदिर का नाम स्थानीय शब्द बद्री से लिया गया है, जो एक प्रकार का जंगली बेर है। ऐसा कहा जाता है कि जब भगवान विष्णु यहां तपस्या में बैठे थे, उनकी पत्नी देवी लक्ष्मी ने एक बेर के पेड़ का रूप धारण किया और उन्हें भारी हिमपात और सूर्य से छायांकित किया। जब भगवान विष्णु ने अपनी तपस्या पूरी की और देखा कि देवी लक्ष्मी ने उन्हें कैसे छायांकित किया, तो उन्होंने देवी लक्ष्मी को वरदान दिया कि उनकी भी यहां पूजा की जाएगी और इस स्थान को बद्री-नाथ का नाम दिया।

Badrinath Temple Full Front

यह भी कहा जाता है कि, जब बौद्ध धर्म हिमालय की सीमा में फैल रहा था और चिंता थी कि हिंदू धर्म अपना महत्व और गौरव खो रहा है। तब श्री आदि शंकराचार्य ने हिंदू धर्म की महिमा को वापस लाने के लिए हिमालय में भगवान शिव और विष्णु के मंदिरों का निर्माण कराया। यह स्थान पांडव भाइयों से भी संबंधित है, पांडव भाई द्रौपदी के साथ बद्रीनाथ के दर्शन करने के बाद स्वर्गारोहिणी के अपने अंतिम तीर्थ यात्रा के लिए गए थे।

Neelkanth Mountain

स्कंद पुराण के अनुसार, “स्वर्ग में, पृथ्वी पर और नरक में कई पवित्र मंदिर हैं, लेकिन बदरीनाथ जैसा कोई मंदिर नहीं है।”

वामन पुराण के अनुसार, ऋषि नर और नारायण ‘भगवान विष्णु के पांचवें अवतार’ ने यहां तपस्या की थी।

कपिल मुनि, गौतम, कश्यप जैसे महान ऋषियों ने यहां तपस्या की है, भक्त नारद ने मोक्ष प्राप्त किया और भगवान कृष्ण को इस क्षेत्र से अधिक लगाव था। श्री आदि शंकराचार्य, श्री रामानुजाचार्य, श्री माधवाचार्य, श्री नित्यानंद जैसे धार्मिक विद्वान यहां पर ज्ञान और चित्त की शान्ति की प्राप्ति के लिए आए थे।

बद्रीनाथ मंदिर, हरिद्वार से 315 किलोमीटर और दिल्ली से 530 किलोमीटर दूर स्थित है, नज़दीकी हवाई अड्डा जोली ग्रान्ट, देहरादून है।

Badrinath Temple is one of the most famous temples of Lord Vishnu situated on the banks of river Alaknanda in Chamoli district of the Indian state Uttarakhand. It is one of the most sacred places mentioned in Sanatan Dharma. This temple is one of the Char Dham in India, besides it is also counted among the Chota Char Dham. The temple is also known as Badri-Vishal and Badrinarayan Mandir. The surrounding city is called Badrinath after the name of the temple. By joining the Badrinath Temple with the other four nearby temples (Yogadhyana-Badri, Bhavishya-Badri, Vridh-Badri and Adi Badri), the whole group is known as “Panch-Badri”. The Badrinath temple is situated at an altitude of about 3,133 meters (10,279 ft) in the Garhwal region of the Himalaya. Due to extreme weather conditions the temple is only open for six months (late April to early November).

Badrivishal Temple

The main entrance of Badrinath temple is colourful and grand which is known as Singhdwar. The temple is about 50 feet tall and a small dome at the top. At the main door of the temple, right in front of the idol of the Lord Vishnu, sits the idol of the bird Garud ( vehicle of Lord Badrinarayan ) who is praying with folded hands. The walls and pillars of the temple are covered with beautiful carvings. Badrinath temple is divided into three parts :- Garbh-grah, Darshan Mandap and Sabha Mandap.

In the Garbh Grah, Lord Badri-Narayan, Kuber, Naarad Rishi, Uddhava, Nar and Narayan idols are there. The main attraction is the one meter high finely carved idol of Lord Badrinathmade of Shaligram ( black stone). In the Darshan Mandap, Lord Badri Narayan holds a conch shell ( Shankh ) in one hand and a chakra in the other, the other two arms are in yoga posture. In the Sabha Mandap all the pilgrims are gathered .

The story

Badrinath City

According to the mythology, Adi Shankaracharya discovered a Shaligram ( black stone) idol of Lord Badrinarayan from the Alaknanda river. He originally established the idol in a cave near the Tapt Kund (hot spring). In the sixteenth century, the king of Garhwal shifted the idol to the present location of the temple.

The name of Badrinath temple is derived from the local word Badri, which is a type of wild berry. It is said that when Lord Vishnu was sitting here in penance, his wife Goddess Lakshmi took the form of a plum tree (बेर का पेड़) and shaded him from heavy snowfall and the sun. When Lord Vishnu have completed his penance and saw how the Goddess Lakshmi shaded him, then he gave a boon to Goddess Lakshmi that she also will be worshiped here and gave the name of Badri-nath to this place.

Badrinath Temple Full Front

It is also said that, when Buddhism was spreading in the Himalayan range and there was concern that Hinduism was losing its importance and glory. Then Shri Adi Shankaracharya built temples of Lord Shiva and Vishnu in the Himalayas to bring back the glory of Hinduism. This place is also related to the Pandav brothers, the Pandav brothers along with Draupadi, went for their last pilgrimage to Swargarohini after visiting Badrinath.

Neelkanth Mountain

According to Skand Puran, “There are many holy temples in heaven, on earth and in hell, but there is no temple like Badrinath.”

According to the Vaaman Puran, the sages Nar and Narayan ‘the fifth incarnation (form) of Lord Vishnu’ did penance here.

Great sages like Kapil Muni, Gautam and Kashyap did penance here, devotee Naarad attained salvation (Moksh) and Lord Krishna was more attached to this place. Religious scholars like Shri Adi Shankaracharya, Shri Ramanujacharya, Shri Madhvacharya and Shri Nityananda came here to attain enlightenment and peace of mind.

Badrinath Temple is located at distance of 315 KM from Haridwar and 530 KM from Delhi, Nearest Airport is Jolly Grant, Dehradun.

केदारनाथ मंदिर, भगवन शिव के सबसे प्रसिद्ध मंदिरो में से एक है। यह मंदिर भारत के उत्तराखंड राज्य में मंदाकिनी नदी के पास गढ़वाल हिमालय पर्वतमाला पर स्थित है। चरम मौसम की स्थिति के कारण, मंदिर केवल अप्रैल (अक्षय तृतीया) और नवंबर (कार्तिक पूर्णिमा, शरद पूर्णिमा) के बीच ही खुलता है। सर्दियों के दौरान मंदिर के कपाट बंद होते समय , केदारनाथ मंदिर से देवता (देवता) को ऊखीमठ ले जाया जाता है जहां अगले छह महीनों तक देवता की पूजा की जाती है।

Kedarnath from Base Camp

केदारनाथ मंदिर गंगा की सहायक नदी मंदाकिनी नदी के तट पर ऋषिकेश से 223 किमी की दूरी पर 3,583 मीटर (11,755 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है। गौरीकुंड से 24 से 25 किलोमीटर की चढ़ाई चढ़कर पहुंचा जा सकता है। यह बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है और यह मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में सबसे ऊँचा है।

Kedarnath Trek

केदारनाथ मंदिर के दर्शन करने के लिए, दूर दूर से लोग आते है।  कोई पैदल यात्रा कर के आता है, तो कोई पिट्ठू कर के या हेलीकॉप्टर के द्वारा। मंदिर बड़े बर्फीले पहाड़ो और गहरी गहरी घाटियों के सुन्दर नज़ारो से घिरा हुआ है, इसलिए केदारनाथ मंदिर काफी पर्यटकों को भी आकर्षित करता है।

पंच केदार के बारे में एक लोक कथा, हिंदू महाकाव्य महाभारत के नायक पांडवों से संबंधित है। महाकाव्य कुरुक्षेत्र युद्ध में पांडवों ने अपने चचेरे भाइयों – कौरवों को हराया और मार डाला। वे युद्ध के दौरान भाईचारे और ब्राह्मणों की हत्या के पापों का प्रायश्चित करना चाहते थे। इस प्रकार, उन्होंने अपने राज्य की बागडोर अपने परिजनों को सौंप दी और भगवान शिव की तलाश में और उनका आशीर्वाद लेने के लिए निकल पड़े।

सबसे पहले, वे पवित्र शहर वाराणसी (काशी) गए, जिसे भगवान शिव का पसंदीदा शहर माना जाता है और अपने काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए जाना जाता है। लेकिन, शिव जी उनसे बचना चाहते थे क्योंकि वह कुरुक्षेत्र युद्ध में मौत और बेईमानी से बहुत नाराज थे और इसलिए, पांडवों की प्रार्थनाओं के प्रति असंवेदनशील थे। इसलिए, उन्होंने एक बैल (नंदी) का रूप धारण किया और गढ़वाल क्षेत्र में छिप गए।

वाराणसी में शिव को न पाकर पांडव हिमालय के गढ़वाल क्षेत्र में चले गए। पांच पांडव भाइयों में से भीम दोनों पहाड़ों पर खड़े हो गए और शिव जी को खोजने लगे। उसने गुप्तकाशी के पास एक बैल को चरते देखा। भीम ने तुरंत बैल को शिव के रूप में पहचान लिया। भीम ने बैल को उसकी पूंछ और पिछले पैरों से पकड़ लिया लेकिन तभी वह बैल रूपी भगवान शिव तभी धरती में गायब हो गये ।

Mandakini Sangam

केदारनाथ में कूबड़ के रूप में , तुंगनाथ में भुजाये के रूप में , मध्यमहेश्वर में नाभि  के रूप में , रुद्रनाथ में चेहरा और कल्पेश्वर में बाल और सिर दिखाई दिए। पांडवों ने पांच अलग-अलग रूपों में भगवान शिव के प्रकट होने पर इन स्थानों पर ध्यान किया, यज्ञ किये और बाद में भगवान शिव की पूजा आराधना के लिए पांचो स्थानों पर मंदिर बनवाए।

पंच केदार मंदिरों में भगवान शिव के दर्शन की तीर्थयात्रा पूरी करने के बाद, बद्रीनाथ मंदिर में भगवान विष्णु के दर्शन करना एक अलिखित धार्मिक संस्कार है।

Untitled design (2)

कुछ अन्य पर्यटक स्थल

ॐ नमः शिवाय, हर हर महादेव

Kedarnath Temple is one of the most famous temples of Lord Shiva. This temple is located on the Garhwal Himalaya ranges near the Mandakini river in the state of Uttarakhand, India. Due to extreme weather conditions, the Temple is only open between April (Akshaya Tritiya) and November (Karthik Purnima, Sharad Purnima). When the temple doors are closed during winter, the deity from the Kedarnath temple is taken to Ukhimath where the deity is worshipped for the next six months.

Kedarnath from Base Camp

Kedarnath Temple is situated at an altitude of 3,583 meters (11,755 ft) at a distance of 223 km from Rishikesh on the banks of the Mandakini River, a tributary of the Ganga. It can be reached by climb of 24 to 25 kms from Gaurikund. It is one of the twelve Jyotirlinga and this temple is the highest among the 12 Jyotirlinga.

Kedarnath Trek

People come from far to visit Kedarnath temple. Some come by walking, some by Palki/Dandi or Mule/Ponies and some by helicopter. The temple is surrounded by beautiful views of huge snowy mountains and deep valleys, hence Kedarnath temple also attracts a lot of tourists.

A folk tale about Panch Kedar is related to the Pandavas, the heroes of the Hindu epic Mahabharata. In the epic Kurukshetra war the Pandavas defeated and killed their cousins ​​- the Kauravas. They wanted to atone for the sins of brotherhood and killing of Brahmins during the war. Thus, he handed over the reins of his kingdom to his kin and set out in search of Lord Shiva and to seek his blessings.

First, they went to the holy city of Varanasi (Kashi), which is considered to be the favorite city of Lord Shiva and known for its Kashi Vishwanath temple. But, Lord Shiva wanted to avoid them because he was very angry with the death and dishonesty in the Kurukshetra war. Therefore, the Lord Shiva was insensitive to the prayers of the Pandavas. Then, he assumed the form of a bull (Nandi) and hid in the Garhwal region.

Not finding Shiva in Varanasi, the Pandavas went to the Garhwal region of the Himalayas. One of the five Pandava brothers, Bhim stood on the both mountains and started searching for the Lord Shiva. He saw a bull grazing near Guptkashi. Bhima immediately recognized the bull as Shiva. Bhima caught the bull by its tail and hind legs, but suudenly Lord Shiva in the form of a bull disappeared into the earth.

Mandakini Sangam

In Kedarnath as hump, in Tungnath as arms, in Madhyamaheshwar as navel, in Rudranath as face and in Kalpeshwar as hair and head.The Pandavas meditated at these places when Lord Shiva appeared in five different forms, performed yagyas and later built temples at all five places to worship Lord Shiva. Visiting Lord Vishnu at Badrinath Temple is an unwritten religious rite of passage after completing the pilgrimage to the darshan of Lord Shiva at the Panch Kedar temples.

Untitled design (2)

Nearby Tourist Places

Chorabari Lake, also known as Gandhi Sarovar, Chorabari Glacier is a glacial lake at an altitude of 3,900 meters (12,800 ft). It is about 2 km upstream from the city of Kedarnath in the state of Uttarakhand, India.

Vasuki-Tal is quite big in size and trekking is also difficult. The total distance of Vasuki Tal trek is about 8 km from Kedarnath. The road from Kedarnath to Vasuki Tal is very narrow and a very difficult to climb. One has to cross Chaturangi Glacier and Vasuki Glacier to reach the lake.

Penya Tal, very few people have been here. The best time to visit the lake is in the months of May – June or September – October. The trek route to Penya Tal crosses the Kedarnath valley after Vasu Ki Tal further leads to Penya Tal.

Om Namah Shivaya, Har Har Mahadev

Dev Prayag

पौराणिक कथाओ अनुसार, “भागीरथी” नाम “भागीरथ” के कारण रखा गया। भगीरथ प्राचीन भारत के एक राजा थे। वह सूर्य वंश के महान राजा सगर के वंशज और भगवान राम के पूर्वजों में से एक थे। भगीरथ अपने पूर्वजो को ऋषि कपिला के श्राप से मुक्ति दिलाने के लिए, हिमालय में तपस्या करने के लिए चले गए। अपने गुरु त्रिशला की सलाह पर, उन्होंने देवी गंगा को प्रसन्न करने के लिए सालो तक तपस्या की, भगीरथ की तपस्या से प्रसन्न होकर, देवी गंगा ने भगीरथ से कहा कि अगर वह स्वर्ग से पृथ्वी पर उतरती हैं, तो उनके वेग की शक्ति को सम्हालना मुश्किल होगा, सभी जगह जल भराव हो जायेगा। देवी गंगा ने भगीरथ को भगवान शिव से सहायता लेने के लिए कहा। 

Gangotri

उनके अतिरिक्त कोई भी उनके वेग की शक्ति को नियंत्रित करने में सक्षम नहीं था । तब भगीरथ ने भगवान शिव की घोर तपस्या की और भगवान शिव ने उन्हें वरदान दिया, जिससे अंततः देवी गंगा का नदी के रूप में अवतरण हुआ।

Neelkanth Mahadev Temple (नीलकंठ महादेव मंदिर)
Neelkanth Mahadev Temple (नीलकंठ महादेव मंदिर)

नीलकंठ, जिसका शाब्दिक अर्थ है नीला कंठ वाला है। पौराणिक कथाओ  के अनुसार, जब देवताओं और राक्षसों द्वारा समुंद्र मंथन किया गया था , तो उसमे से 14 रत्नों की प्राप्ति हुयी थी। जिसमे से एक अति जहरीला ‘कालकुट’ विष भी निकला था, जिसमें समस्त संसार से जीवन ख़तम करने की क्षमता थी। समस्त संसार के कल्याण के लिये, वह कालकूट विष भगवान शिव शंकर ने ग्रहण किया था। विष को ग्रहण करने के बाद उनके गले का रंग नीला होने लगा और विष की ज्वलंता को शांत करने के लिए भगवान शिव शंकर यहाँ आये।

यहाँ के घने जंगलो में उनको शांति महसूस हुयी और उन्होंने यही पर हजारो साल तक तप किया। कैलाश वापस जाने से पहले भगवान शिव ने मानवता के कल्याण के लिए यहाँ कंठ के रूप में एक शिव लिंग विराजमान किया। वर्तमान समय में मंदिर में उपास्थि शिव लिंग भगवान शिव द्वारा स्थापित एक स्वयं भू लिंग है यहाँ भगवन शिव को नीलकंठ के रूप में पूजा जाता है।

Neelkanth Trek
Neelkanth Trek ( नीलकंठ पैदल मार्ग )

नीलकंठ महादेव मंदिर ऋषिकेश से 32 किमी की दूरी पर स्थित भगवान शिव के सबसे लोकप्रिय मंदिरों में से एक है। यह घने जंगलों से घिरा हुआ है और नर-नारायण की पर्वत श्रृंखलाओं से सटा हुआ है। मंदिर में एक मुख्य शिवलिंग है और एक मुख्य मंदिर के बहार उपमंदिर में है। मुख्य मंदिर में जल, फल, दूध, बेलपत्र आदि अर्पित किये जाते है और बहार के शिव लिंग में शहद आदि।  इसके अतिरिक्त भगवान शिव शंकर का धुना भी है जहां छोटे और बड़े अनेक त्रिशूल लगे हुये है। मंदिर के शिखर पर समुद्र मंथन को दर्शाते हुए विभिन्न देवताओं और असुरों की मूर्तियों है।

Neelkanth Temple

महा शिवरात्रि और श्रावण की शिवरात्रि मंदिर में मनाया जाने वाला सबसे प्रमुख त्योहार है और त्योहार के दौरान कई भक्त दूर-दूर से  मंदिर में आते हैं। श्रावण मास की शिवरात्रि के अवसर पर हर साल मंदिर में दूर दूर से लोग हरिद्वार से जल लाते है और लम्बी कतार में लग कर शिवलिंग में जल चढ़ाने के लिये इंतज़ार करते है। इसके अतिरिक्त हर नये साल पर 31 दिसंबर की रात नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में जागरण एवं भंडारा भी होता है।

Neelkanth Trek

मंदिर में आने के मुख्यत दो रास्ते है , एक सड़क द्वारा जो लगभग 32 किमी है और दूसरा जो परमार्थ आश्रम के पीछे से पहाड़ की चढ़ाई कर के आता है जो लगभग 12  किमी पढता है, इस रस्ते से आते हुए एक भैरव बाबा का मंदिर भी आता है। नीलकंठ मंदिर के पास लगभग 3 किमी की दुरी पर ऊपर की तरफ पार्वती माता मंदिर और लगभग 5 किमी की दुरी पर झिलमिल गुफा भी है।

पार्वती मंदिर तक चढ़ाई कर के और अपने वाहन से भी जाया जा सकता है परन्तु झिलमिल गुफा तक पहाड़ के बीच में चढ़ाई कर के ही जाया जाता है। नीलकंठ मंदिर कुछ लोग एक तीसरे रस्ते से भी आते है जो बैराज से होकर सीधा ऊपर झिलमिल गुफा के आस पास पहुंचते है और लोग फिर वहां से मंदिर की तरफ आते है लेकिन यह रास्ता बिलकुल घने जंगलो से घिरा हुआ है और इस रस्ते पर जंगली जानवरो का खतरा भी अधिक है। शिवरात्रि या महाशिवरात्रि के अवसर पर ही लोग यहाँ से आना जाना करते है।

निकटतम रेलवे स्टेशन ऋषिकेश है और निकटतम हवाई अड्डा जॉली ग्रांट, देहरादून है।

ऋषिकेश, को “विश्व की योग राजधानी” के रूप में जाना जाता है। प्राचीन काल में उच्च ज्ञान की तलाश में साधु-संतों का यहां ध्यान करने के लिये आना होता था। पौराणिक कथाओ के अनुसार, भगवान राम ने रावण को मारने के लिए यहां तपस्या की थी, और उनके छोटे भाई लक्ष्मण ने दो जूट की रस्सियों का उपयोग करके गंगा नदी को पार किया था , जहां वर्तमान में ‘लक्ष्मण झूला’ है।

Lakshman Jhula

वर्ष 2000 के बाद से, ऋषिकेश में बहुत से बदलाव हुये गये है। पहले यह शहर तीर्थ यात्रियों के लिये जाना जाता था और अब एक पर्यटक शहर में स्थानांतरित हो गया है। अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव के कारण इस शहर ने बहुत से पर्यटकों का ध्यान केंद्रित किया है। समय के साथ शहर के बाजार “स्थानीय और धार्मिक हस्तशिल्प” से परिवर्तित होकर ” कैफे, होटल, योग और ध्यान के साथ-साथ राफ्टिंग, बनजी जंपिंग और कैंपिंग ” आदि में परिवर्तित हो गए है। फरवरी 1968 में, बीटल्स बैंड ऋषिकेश में घूमने के लिये आये और यहाँ उन्हें योगी महर्षि महेश  के आश्रम के बारे में पता चला। वे सभी महर्षि जी के दिव्य ध्यान से प्रभावित हुये इसके पश्चात् से पश्चिमी लोगों का इस शहर में आना बढ़ता ही गया , और इस हद तक बढ़ गया कि आज ऋषिकेश को “विश्व की योग राजधानी” के नाम से जाना जाता है। यहाँ बहुत से योग केंद्र हैं जो पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। देश – विदेश से छात्र योग सीखने यहाँ आते है और योग शिक्षक के रूप में योग्य बन कर जाते हैं।

The best places in Rishikesh to visit

वैसे तो ऋषिकेश की सुंदरता की जितनी बात करी जाये कम है। वहां की हवा में ही कुछ है, सुबह और शाम में गंगा जी के किनारे टहलना, और राम झूला, लक्ष्मण झूला और जानकी पुल जो हाल ही नवंबर, २०२० में बना है। इनकी सुंदरता के साथ, स्वर्गाश्रम, त्रिवेणी घाट और अन्य घाटों पर प्रत्येक शाम को की जाने वाली माँ गंगा की आरती सभी पर्यटको का मन मोह लेती है और मन को शांति प्रदान करती है। इसके अतिरिक्त शहर में अन्य भी काफी आकर्षित स्थान है।

अन्य पर्यटन स्थल

Neergarh waterfall

नीरगढ़ झरना जिसे नीर झरना भी कहा जाता है, ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर लक्ष्मण झूला से लगभग 5 से 7 किमी की दूरी पर स्थित है। पहाड़ी चट्टानों से तेजी से आ रहा साफ पानी मन को अपनी सुंदरता से मोहित कर लेता है। गर्मियों में कई पर्यटक नीरगढ़ झरने में स्नान करने आते हैं।

Neelkanth Mahadev Temple (नीलकंठ महादेव मंदिर)

नीलकंठ महादेव मंदिर ऋषिकेश से 32 किमी की दूरी पर स्थित एक पवित्र और सबसे प्रसिद्ध मंदिर है। नीलकंठ महादेव मंदिर भगवान शिव के सबसे लोकप्रिय मंदिरों में से एक है। ऋषिकेश के पास एक प्रसिद्ध मंदिर नर नारायण पर्वत श्रृंखला से सटे स्वर्गाश्रम के ऊपर स्थित है। शिवरात्रि और कांवर यात्रा इस जगह का मुख्य उत्सव है

ऋषि वशिष्ठ गुफा, बीटल्स आश्रम (चौरासी कुटिया) और राजाजी टाइगर रिजर्व अन्य शीर्ष पर्यटन स्थल हैं जो पास में हैं। यहां आने वाले यात्री हरिद्वार, देहरादून, चंबा, मसूरी, धनोल्टी, टिहरी झील और छोटा चार धाम यात्रा करना पसंद करते हैं।

निकटतम रेलवे स्टेशन ऋषिकेश है और निकटतम हवाई अड्डा जॉली ग्रांट, देहरादून है।

The best places in Haridwar to visit

हरिद्वार राज्य का दूसरा सबसे बड़ा शहर है और जिले की सूची में भी सबसे बड़ा है। यह शहर शिवालिक पर्वतमाला की तलहटी में स्थित है। हरिद्वार हिंदुओं के लिए एक पवित्र स्थान माना जाता है। आयोजनो में सबसे महत्वपूर्ण कुंभ मेला है, जो हर 12 साल में हरिद्वार में मनाया जाता है। हरिद्वार कुंभ मेले के दौरान लगभग लाखों तीर्थयात्री, भक्त और पर्यटक मोक्ष प्राप्त करने के लिए अपने पापों को धोने के लिए गंगा के तट पर दिव्य स्नान के लिए हरिद्वार आते हैं।
पौराणिक कथा के अनुसार, हरिद्वार, उज्जैन, नासिक और प्रयागराज चार स्थल हैं जहां इंद्र (स्वर्ग के राजा) और बाली (असुरो के राजा) के बीच लड़ाई के दौरान अमृत की बूंदें गलती से कुंभ (घड़े या कलश) से गिर गईं। ब्रह्म-कुंड वह स्थान है जहां अमृत की बुँदे गिरी थी और यह हर की पौड़ी में स्थित है, इसे हरिद्वार का सबसे पवित्र घाट भी माना जाता है। यह आसपास के क्षेत्र में कांवर तीर्थ का एक प्राथमिक केंद्र भी है। जहां हजारों प्रतिभागी सैकड़ो किलोमीटर की यात्रा करके, गंगा से पवित्र जल इकट्ठा करते हैं और इसे अपने घर या अपने नजदीकी मंदिर के शिवलिंग पर चढ़ाते हैं।
पवित्र ग्रंथों में हरिद्वार का अलग-अलग नामों से उल्लेख किया गया है जैसे कपिलस्थान, गंगाद्वार और मायापुरी। यह छोटा चार धाम यात्रा (केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री) की ओर पहला बिंदु भी है। शिव भक्त शहर को हरद्वार कहते हैं और विष्णु भक्त शहर को हरिद्वार कहते हैं क्योंकि हर का अर्थ शिव और हरि का अर्थ विष्णु है।

हर की पौड़ी, माया देवी मंदिर, मनसा देवी मंदिर, चंडी देवी मंदिर और कनखल यह 5 हरिद्वार के सबसे प्रसिद्ध स्थान है, इन्हें पंच तीर्थ के नाम से भी जाना जाता है।

Har ki Pauri ( हर की पौड़ी )

Har ki pauri night

हर की पौड़ी का निर्माण राजा विक्रमादित्य ने अपने भाई भरथरी की याद में करवाया था। ऐसा माना जाता है कि भरथरी ने हरिद्वार आकर गंगा के तट पर तपस्या की थी। जब उनकी मृत्यु हुई, तो उनके भाई ने उनके नाम पर एक घाट का निर्माण किया, जिसे बाद में हर की पौड़ी के नाम से जाना जाने लगा। हर की पौड़ी में सबसे दिव्य घाट ब्रह्मकुंड है। भ्रामकुंड, हर की पौड़ी में शाम की प्रार्थना (आरती) में उपस्थिति एक दिव्य अनुभव होता है। यह वह स्थान है जहां कांवड़ तीर्थयात्री गंगा जल लेने आते हैं। कुंभ मेले में लाखों संत, पुजारी और भक्त, दैवीय स्नान तिथियों पर मुख्य रूप से ब्रह्मकुंड में स्नान करते हैं।

Maya Devi Temple ( माया देवी मंदिर )

देवी माया हरिद्वार की अधिष्ठात्री देवी हैं। वह तीन सिर वाली और चार भुजाओं वाली देवी हैं जो देवी शक्ति का एक रूप है। देवी माया के सम्मान में ही हरिद्वार को पहले मायापुरी के नाम से जाना जाता था। यह मंदिर एक सिद्ध पीठ है और यह हरिद्वार में स्थित ऐसे तीन सिद्ध पीठों में से एक है, अन्य दो चंडी देवी मंदिर और मनसा देवी मंदिर हैं। यह हरिद्वार के तीन प्राचीन मंदिरों में से एक है जो अभी भी बरकरार है, अन्य दो नारायण-शिला और भैरव मंदिर हैं। माया देवी मंदिर में देवी माया की , देवी काली की और देवी कामाख्या की मूर्तियाँ (चिह्न) हैं। मंदिर हरिद्वार के स्टेशन के बहुत ही पास है पैदल चल कर भी पहुँचा जा सकता है।

Mansa Devi Temple ( मनसा देवी मंदिर )

Mansa Devi Temple

मनसा देवी मंदिर एक सिद्धपीठ है। यह मंदिर बिल्व पर्वत के शीर्ष पर स्थित है, जो हिमालय की सबसे दक्षिणी पर्वत श्रृंखला है। मनसा देवी का शाब्दिक अर्थ ‘इच्छाओं को पूरा करने वाली देवी है’। देवी मनसा को देवी शक्ति का एक रूप माना जाता है, जिनकी उत्पति ‘ भगवान शिव ’ के मन से हुई थी और मनसा देवी को नाग वासुकी (भगवन शिव के गले में विराजमान) की बहन माना जाता है। ऐसा कहा गया है कि नाग वासुकि को एक बहन के होने की इच्छा हुयी, जिसके पश्चात् उन्होंने भगवान शिव से एक बहन रूपी कन्या की इच्छा प्रकट करी, तब भगवान शिव ने उनकी इच्छा पूर्ति के लिये मनसा देवी को उत्पन किया। मनसा देवी का यह स्थान हरिद्वार में स्थित तीन सिद्धपीठ में से एक है (अन्य दो चंडी देवी मंदिर और माया देवी मंदिर)। मंदिर के मुख्य भाग में देवी की दो प्रभावशाली मूर्तियाँ हैं – एक तीन मुख और पाँच भुजाओं वाली और दूसरी आठ भुजाओं वाली। यह हरिद्वार के पंच तीर्थ में से एक है।

इसके बारे में एक लोक कथा है, एक बार मनसा, एक आम लड़की, जो अपने अभिभावकों से अपनी पूरी सच्चाई से अनजान थी, ने भगवान शिव से मिलने और उससे उसकी सच्चाई के बारे में पूछने का फैसला किया। भगवान शिव से मिलने के लिए, वह साधना के लिए बैठी और वर्षों के आध्यात्मिक अभ्यास के बाद, उन्हें भगवान शिव से मिलने और उनसे अपनी सच्चाई स्पष्ट करने का सौभाग्य मिला। अपने सत्य को जानने के बाद, उसने दुनिया के लिए कल्याण के लिये दैवीय शक्तियों को प्राप्त किया। मनसा देवी से अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए प्रार्थना करने वाले भक्त मंदिर में स्थित एक पेड़ की शाखाओं में धागे बांधते हैं। एक बार जब उनकी मनोकामना पूरी हो जाती है, तो लोग पेड़ से धागा खोलने के लिए फिर से मंदिर आते हैं। देवी मनसा को प्रार्थना के लिए नारियल, फल, माला और अगरबत्ती भी अर्पित की जाती है।

Mansa Devi view point

मनसा देवी मंदिर तीर्थस्थल होने के साथ साथ एक पर्यटन स्थल भी है, खासकर पहाड़ी पर लगे उड़न खटोले (ट्रॉली , रोपवे) के कारण जो हरिद्वार शहर के सुंदर दृश्य को प्रस्तुत करता है। कोई भी इस मंदिर में ट्रॉली (रोपवे) से जा सकता है या पहाड़ी पर ट्रेक कर सकता है।

Chandi Devi Temple ( चंडी देवी मंदिर )

Chandi Devi Gate

यह मंदिर उत्तर भारत के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक है और जैसा कि नाम से ही पता चलता है। यह मंदिर माता चंडी देवी के बारे में है और गंगा नदी के पूर्व की ओर नील पर्वत पर स्थित है।

हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, एक बार इंद्र देव  के राज्य क्षेत्र स्वर्ग पर शुंभ और निशुंभ नामक दो राक्षसों ने कब्जा कर लिया था, देवताओं ने देवी पार्वती से रक्षा करने के लिये प्रार्थना की और फिर देवी पार्वती द्वारा ही एक शक्तिशाली देवी की उत्पत्ति हुई । क्यूंकि वह बहुत ही सुंदर और गतिशील देवी थी तो राक्षस राजा शुंभ उनसे शादी करना चाहते थे जब उन्होंने मना किया तो राजा ने उन्हें मारने के लिए चंदा और मुंडा को भेजा और वे दोनों कालिका देवी द्वारा मारे गये, जो चंडिका देवी के क्रोध से उत्पन हुई थीं।

जब उनके सभी प्रयास विफल हो गए तो दानव राजाओं ने स्वयं चंडिका देवी को मारने की कोशिश की, लेकिन बदले में देवी ने उन्हें ही मार डाला और युद्ध में विजयी होने के बाद उन्होंने कुछ देर नील पर्वत पर विश्राम किया। जिस स्थान पर विश्राम किया था, ऐसा माना जाता है कि उस स्थान पर ही मुख्य मूर्ति विराजमान है और वह मूर्ति आदि शंकराचार्य जी द्वारा 8वीं शताब्दी ईस्वी में स्थापित की गई थी और मंदिर का निर्माण 1929 ई. में कश्मीर के राजा सुचेत सिंह ने करवाया था।

View from Chandi Devi

मंदिर एक बहुत प्रसिद्ध तीर्थ स्थान है और साल भर भक्तों का आना जाना लगा रहता  है, दो तरह से मंदिर पहुंचा जा सकता है।

पहला सबसे आसान उड़न खटोले (ट्रॉली , रोपवे) के माध्यम से जाना और दूसरा 4 -5 km  का  ट्रेक कर के जाना, और ट्रेक कर के जाने के भी दो रस्ते है दोनों ही खड़ी चढ़ाई वाले तो है ही, पर एक ट्रेक के रस्ते से दो पहिया वाहन से भी पहुंचा जा सकता है। रोपवे और ट्रेक दोनों के ही रस्ते स्टेशन से 5 किमी की दूरी पर चंडी घाट की तरफ है।

Kankhal ( कनखल )

कनखल हरिद्वार का सबसे प्राचीन स्थान है और हरिद्वार की उपनगरी के रूप में जाना जाता है। और यह शहर में स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर के प्राचीन मंदिर के लिए सबसे अधिक जाना जाता है।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, यह शहर राजा दक्ष के राज्य की राजधानी थी और इस जगह ही राजा दक्ष ने प्रसिद्ध यज्ञ किया था। दक्ष की पुत्री देवी सती थी , देवी सती ने अपने पिता द्वारा भगवान शिव को महायज्ञ में निमंत्रण न देकर उनका अपमान करने पर खुद को अग्नि से आत्म-दाह कर लिया था।
माता सती के अग्निदाह के बाद शिव जी अति क्रोधित हुये और उनके गण वीरभद्र ने राजा दक्ष का गला काट कर वध किया था। बाद में शिवजी ने उनके धड़ को बकरे के सिर से जोड़ दिया था। इसी घटना की याद में यहां पर यह दक्षेश्वर मदिर बना हुआ है और पास में ही एक स्थान सती कुंड भी है।
आज भी कनखल में बहुत सारे प्राचीन मंदिर बने हुए है, यह स्थान हरिद्वार के भीतर ‘पंच तीर्थ’ में से एक है।

You cannot copy content of this page